शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2013

जिन्दगी एक सफ़र की तरह है

जिन्दगी एक सफ़र की तरह है ... जहाँ लोगों का आना जाना लगा रहता है। लेकिन हाँ ...... इन्ही आने जाने वालों से हमे यह पता चलता है कि इन आने जाने वालो में किसकी हमारी जिंदगी में कितनी एहमियत है। कुछ हमारे पास रुक जाने के बाद भी उतना महत्व नहीं रखते जितना की कभी - कभी बहुत दूर चले जाने वाले रखते हैं। ....... इसका मतलब तो यही है कि रिश्तो के बंधन साथ के नहीं अहसास के होते हैं और जहाँ रिश्तो में एहसास नहीं वहां बंधन का कोई मतलब नहीं है।।।।।।।।

जो पूरा न कर सको किसी से वो वादा न करो

जो पूरा न कर सको
किसी से वो वादा न करो
उम्मीदें जो भी हो खुद से करो
दूसरों से इरादा न करो
मंजिल तक पहुंचना है तो
सही रास्ता चुनो और उस पर चलो
रुकावटों की परवाह न करो
घिरे हो कभी झूठ से तो
सिर्फ सच की परवाह करो
सुखो से घेर कर हमेशा
अपने को तबाह न करो
जब दुःख नहीं महसूस किया तो
सुख का मजा ही क्या है यारो
कुछ नहीं है इधर - उधर
सारी कायनात सिर्फ हममे और तुममे है
हम अगर सही है तो
मत करो दुनिया की परवाह
सिर्फ खुद पर एतबार करो ... और आगे बढ़ो .........!!!!!!!!

आपकी ख़ुशी

जब आप खुश हों तब गहराई से अपने ह्रदय में देखिये और आप पायेंगे कि जिस चीज ने आपको दुखी किया था वही आपको ख़ुशी दे रही है। जब आप दुखी हों, तब फिर अपने हृदय में झांकिए, और आप देखेंगे की असल में आप जिसके लिए रो रहे हैं वही आपकी ख़ुशी रहा है।

वो कहते है कि हम कुछ जानते नहीं

वो कहते है कि हम कुछ जानते नहीं 
हम अगर कुछ कहे तो वो मानते नहीं'
ये उनकी नादनगी ही हैं न, मिलते तो है वो हमसे
लेकिन अभी तक सिर्फ हमें जानते हैं वो, पहचानते नहीं!

देश के नेता हर काम भूल जाते हैं

देश के नेता हर काम भूल जाते हैं

जाते हैं जिनके पास वोट मांगने
जितने के बाद वो इंसान भूल जाते हैं।

जितने से पहले करते हैं जो वादे
उन सभी वादों के नाम भूल जाते हैं। 

बैठते ही अपनी कुर्सी पर बनते हैं इनके आलिशान महल
गरीबों के टूटे माकन भूल जाते हैं। 

पहनकर सफ़ेद खादी का कुरता
जो करते हैं वो सारे काले काम भूल जाते हैं।

बोलते हैं झूठ इतना कि
अपना ईमान भूल जाते हैं।

बात करते हैं खेती की और
देश के किसान भूल जाते हैं।

डुबे रहते हैं शराब के नशे में
पानी का काम भूल जाते हैं।

बढ़ा कर भाव मार्केट का
हर चीज का दाम भूल जाते हैं।

भाषण देने में हो जाते है बुत इतना कि
अपने भाषण का परिणाम भूल जाते हैं।

चलते हैं दुश्मनों से सम्बन्ध बनाने
उनसे मिले जख्मों सारे निशान भूल जाते हैं।

देश का सिस्टम लेकर हांथो में
सिस्टम का काम भूल जाते हैं।

बनते ही नेता
हर मान सम्मान भूल जाते है।

यह नेता किसी काम के नहीं हैं
देश के नेता हर काम भूल जाते हैं
हर काम भूल जाते है ...........।।।

दिमाग को समझने के लिए विचारों की ज़रुरत होती है

जिस प्रकार आँखों को देखने के लिए रौशनी की ज़रुरत होती है, उसी प्रकार हमारे दिमाग को समझने के लिए विचारों की ज़रुरत होती है। केवल इंसानों में अपने विचारों को भौतिक वास्तविकता में बदलने की शक्ति होती है; केवल इंसान सपने देख सकता है और उन्हें साकार कर सकता है। जितना सोना धरती से निकाला गया है उससे कहीं ज्यादा लोगों के विचारों से निकाला गया है। विचार सारे भाग्य का प्रारंभिक बिंदु है।

मेरा समय अब है

मेरा समय अब है, मेरे विचार से अपने जीवन में कुछ शांत समय बीताना बहुत आवश्यक है। मुझे घड़ी पर शाशन करना है, उससे शाषित नहीं होना। मैंने ज़िन्दगी के लिए कुछ समय निकाल लिया है। ये जानिये की जो समय आपको मिला है उसे कैसे जियें बीता हुआ समय कभी वापस नहीं आता लोग समय नष्ट करने की बात करते हैं, जबकि धीरे-धीरे समय उन्हें नष्ट करता रहता है। जो लोग मौज-मस्ती के लिए समय नहीं निकाल पाते वो देर-सबेर बीमारी के लिए समय निकाल लेते हैं। वो जो अपना भविष्य आनंदमय बनाना चाहता है उसे अपना वर्तमान नहीं बर्वाद करना चाहिए। समय धन है, समय आपके जीवन का सिक्का है आपके पास बस यही एक सिक्का है, और सिर्फ आप ही तय कर सकते हैं कि इसे कैसे खर्च करना है सावधान रहिये नहीं तो आपके लिए और लोग इसे खर्च कर देंगे। समय वो स्कूल है जिसमे हम सीखते हैं, समय वो आग है जिसमे हम जलते हैं समय सबसे बुद्धिमान सलाहकार है। समय, जिसके दांत सब कुछ चबा जाते हैं, वो सत्य के सामने शक्तिहीन है। जब तक आप अपना मूल्य नहीं समझेंगे तब तक आप अपने समय की महत्ता नहीं समझेंगे जब तक आप अपने समय की महत्ता नहीं समझेंगे आप उसका कुछ नहीं करेंगे। जब संदेह में हों, तो और समय लें आप विलम्ब कर सकते हैं, पर समय कभी नहीं करेगा समय और ज्वार किसी का इंतज़ार नहीं करते। मुझे ये लगता है कि समय सभी चीजों को परिपक्व कर देता है; समय के साथ सभी चीजें उजागर हो जाती हैं; समय सत्य का प्रणेता है।

दुनियां में हर शय की कीमत होती है

गम होते हैं जहाँ ज़हानत होती है
दुनियां में हर शय की कीमत होती है

अक्सर वो कहते हैं वो मेरे हैं
अक्सर क्यों कहते है हैरत होती है

तब हम दोनों वक़्त चुरा कर लाते थे
अब मिलते हैं जब भी फुर्सत होती है

अपनी महबूबा में अपनी माँ देखे
बिन माँ के लड़कों की फिदरत होती है

इक कश्ती में एक कदम ही रखते हैं
कुछ लोगों की ऐसी आदत होती हैं ......!!!!

मेरी माँ

भगवान् सभी जगह नहीं हो सकते इसलिए उसने माएं बनायीं एक पिता अपने बच्चों के लिए जो सबसे प्रमुख चीज कर सकता है वो उनकी माँ से प्रेम करना है मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखती हूँ उसका श्रेय मेरी माँ को जाता है। मातृत्व : सारा प्रेम वहीँ से आरम्भ और अंत होता है मुझे एक ऐसी माँ के साथ बड़े होने का मौका मिला जिसने मुझे खुद में यकीन करना सिखाया। कला की दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है जैसा की उन लोरियों में होता है जो माएं गाती है । यकीनन मेरी माँ मेरी चट्टान है मातृत्व …कठिन है ….और लाभप्रद भी मेरी माँ मेरा ख़याल इस तरह से रखती है कि मैं हमेशा आनंद में रहती हूँ । बच्चे अपनी माँ से नहीं तो और किससे बात करेंगे बच्चे माँ के जीने का सहारा होते हैं, एक माँ का हाथ कोमलता से बना होता है और बच्चे उसमे गहरी नीद में सोते हैं। एक औरत को माँ , पत्नी , और राजनीतिज्ञ की भूमिका एक साथ निभानी चाहिए। मुझे पूरा भरोसा है की अगर सारे देशों की माएं मिल पातीं तो और युद्ध नहीं होते। मैं लोगों से पूछती हूँ की वो हिरन के सर दीवारों पर क्यों टांगते हैं ? वो हमेशा कहते हैं कि ये कितना खूबसूरत जानवर है । वही तो मैं सोचती हूँ की मेरी माँ बहुत आकर्षक हैं , लेकिन मैं उनकी फोटो रखती हूँ। जैसे एक माँ को अपने बच्चे को गोद में लेने में ,खिलाने और दुलार करने में ख़ुशी मिलती है, उसी तरह हमारे प्यारे ईश्वर अपनी प्रिय जनो से प्रेम करते हैं , जो पूर्णतः उसमे समर्पित है और उनकी अच्छाई में अपनी आशा रखते हैं। ज़िन्दगी उठने और माँ के चेहरे से प्यार करने के साथ शुरू हुई । इंसान वो है जो उसे उसकी माँ ने बनाया है केवल माएं भविष्य के बारे में सोच सकती हैं – क्योंकि वो अपने बच्चों के रूप में इसे जन्म देती हैं। स्वेटर और कपडे बच्चों द्वारा तब पहने जाते हैं जब माँ को ठण्ड लगती है। एक महिला समान रूप से पत्नी और माँ के रूप में बलिदान करती है जिस घर में माँ होती है, वहां चीजें सही रहती हैं।


इस उड़ान पर अब शर्मिंदा मैं भी हूँ और तू भी है


इस उड़ान पर अब शर्मिंदा मैं भी हूँ और तू भी है
आसमान से गिरा परिंदा मैं भी हूँ और तू भी है

छूट गई रस्ते में जीने मरने की सारी कस्मे
अपने -अपने हाल में जिंदा मैं भी हूँ और तू भी है

खुशहाली में इक बदहाली मैं भी हूँ और तू भी है
हर निगाह पर एक सवाली मैं भी हूँ और तू भी है

दुनियाँ कुछ भी अर्थ लगाए हम दोनों को मालूम है
भरे - भरे पर खाली - खाली मैं भी हूँ और तू भी है ...!!!!
कुमार विश्वास

सपने अपने होते हैं

सभी कर्मठ व्यक्ति स्वप्नद्रष्टा होते हैं हमारे सभी सपने सच हो सकते हैं , यदि हम उन्हें पूर्ण करने का साहस दिखाएं तो। छोटे सपने मत देखिये ,उनमे इंसान को झकझोरने की शक्ति नहीं होती व्यवहारिक रूप में सपने देखिये। सपने देखिये और खुद को अपनी कल्पना में वैसा दिखने की अनुमति दीजिये जैसा आप बनना चाहते हैं, सपने में या हकीकत में , हम उन्ही चीजों को देखते हैं जो हमारे लिए अर्थपूर्ण हो। हर एक महान सपने की शुरुआत एक स्वप्नद्रष्टा से होती है हमेशा याद रखिये, आपके अन्दर वो ताकत है, धैर्य है, और जज़्बा है कि आप सितारों को छू सकें और इस दुनिया को बदल दें।

इससे पहले कि आपके सपने सच हों, आपको सपने देखने होंगे, दुनिया को सपने देखने वाले चाहिए और दुनिया को काम करने वाले चाहिए। लेकिन सबसे ज्यादा दुनिया को ऐसे सपने देखने वाले चाहिए जो काम करते हों। सपनो को सच करने का सबसे अच्छा तरीका है कि जाग जाओ आप अपने सपनो में क्या करते हैं इससे अपने चरित्र को आंक सकते हैं। अपने सपने दूसरों को दिखाने के लिए बहुत साहस चाहिए होता है, सपनो में जिम्मेदारी की शुरआत होती है। महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं। हर एक व्यक्ति को अपनी ज़िन्दगी ऐसे जीनी चाहिए कि भविषय में कहीं ना कहीं उसके सपने और हकीकत मिल जायें। सपने आपको कहीं नहीं ले जायेंगे, एक वक़्त में किसी सपने का एक ही मालिक होता है इसीलिए सपने देखने वाले अकेले होते हैं। सपने कल के प्रश्नों के लिए आज के उत्तर हैं ज़िन्दगी के लिए सपने ज़रूरी है।

अजब शान

कुछ अजब शान से लोगों में रहा करते थे,
हम ख़फा रह के भी आपस में मिला करते थे,

इतनी तहज़ीब रह-ओ-रसम तो बाकी थी के वो, 
लाख रंजिश सही वादा तो वफ़ा करते थे,

उनसे पूछा था कई बार मगर क्या कहिये,
हम मिज़जान्न ही परेशान रहा करते थे,

ख़तम था हम पे मोहब्बत का तमाशा गया,
रूह और जिस्म को हर रोज़ जुदा करते थे,

ज़िन्दगी हम से तेरे नाज़ उठाये न गए,
सांस लेने की फ़क़त रसम अदा करते थे,

हम बरस पड़ते थे अपनी ही तनहाई पर,
अब की तरह किसी दर से उठा करते थे .....!!!!

मोहब्बत तो मोहब्बत है

मोहब्बत तो मोहब्बत है...!
कभी दिल से नहीं जाती,
लाखों रंग है इसके ,
अजब ही ढंग हैं इसके ,
कभी सेहरा, कभी दरिया,
कभी जुगनू, कभी आंसू,
हज़ारों रूप रखती है,
बदन झुलसा के जो रख दे
कभी वो धुप रखती है,
कभी बन कर ये एक जुगनू,
शब् -ऐ - ग़म के अंधेरों में,
दिलों को आस देती है,
कभी मंज़िल किनारे पर सदियों एक मुसाफ़िर को
फ़क़त एक प्यास देती है,
मोहब्बत तो मोहब्बत है
कभी दिल से नहीं जाती .........!!!!

प्रेम-युक्त ह्रदय

एक प्रेम-युक्त ह्रदय सभी ज्ञान का प्रारंभ है। कभी – कभी एक पावरफुल चश्मा ही प्यार में पड़े इंसान के इलाज़ के लिए पर्याप्त होता है। एक छोटी सी आशा प्यार के जन्म के लिए पर्याप्त होती है। हमारे जीवन में जो भी दृढ और स्थायी ख़ुशी है उसके लिए नब्बे प्रतिशत प्रेम उत्तरदायी है। सभी प्रेम परिवर्तित होते हैं और उनमे बदलाव आता है। मुझे नहीं पता है कि आप हर समय प्रेम में रह सकते हैं। सभी मनुष्य एक प्रेमी से प्यार करते हैं। किसी के द्वारा अत्यधिक प्रेम मिलने से आपको शक्ति मिलती है, और किसी को अत्यधिक प्रेम करने से आपको साहस मिलता है। हम आदर्श प्रेम का निर्माण करने कि बजाये आदर्श प्रेमी को खोजने में अपना समय बर्वाद कर देते हैं। दोस्तों प्रेम को सिर्फ प्रेम रहने दे इसमें कुछ और तलाशने की कोशिश न करे ... प्रेम हमेशा बना रहेगा!!!!!

आप सभी दोस्तों को प्रेम चतुर्दशी" की बधाई ...

ज़िन्दगी न मिलेगी दुबारा

पिघले नीलम सा बहता ये शमा
नीली – नीली सी ख़ामोशी 
नहीं कहीं है जमी न कहीं आसमा 
सरसराती हुई टहनियां पतियाँ 
कह रही हैं कि बस तुम हो यहाँ 
सिर्फ मैं हूँ मेरी सांसे हैं और मेरी धड़कन 
ऐसी गहराइयाँ ऐसी तन्हाईयाँ और मैं सिर्फ मैं 
अपने होने पर मुझको यकीं आ गया 
एक बात होठो तक जो आई नहीं 
बस आँखों से है झांकती 
तुमसे कभी मुझसे कभी
कुछ लब्ज़ है वो मांगती
जिनको पहन कर होठों तक आ जाए वो
आवाज़ की बाहों में बाहें डालकर इठलाये वो
लेकिन जो ये बात है
एहसास ही एहसास है
खुशबू सी है जो हवा में तैरती
खुशबू जो बे आवाज़ है
जिसका पता तुमको भी है
जिसकी खबर मुझको भी है
दुनियाँ से भी छुपता नहीं
ये जाने कैसा राज़ है
जब जब दर्द का बादल छाया
जब गम का साया लहराया
जब आंसू पलकों तक आया
जब ये तनहा दिल घबराया
हमने दिल को ये समझाया
आखिर दिल तू क्यों रोता है
दुनियां में यूँ ही होता है
ये जो गहरे सन्नाटे हैं
वक़्त ने सबको बाँटें हैं
थोड़ा गम है सबका किस्सा
थोड़ी धूप है सबका हिस्सा
आँख तेरी बेकार ही नम है
हर पल एक नया मोसम है
क्यों तू ऐसे पल खोता है
दिल आखिर तू क्यों रोता है
दिलों में अगर तुम बेताबियाँ लेकर चल रहे हो तो जिन्दा हो तुम
नज़र में ख़्वाबों की बिजलियाँ लेकर चल रहे हो तो जिंदा हो तुम
हवा के झोको के जैसे आज़ाद रहना सीखो
तुम एक दरिया के जैसे लहरों में बहना सीखो
हर एक लम्हें से तुम मिलो खोले अपनी बाहें
हर एक पल नया शमा देखें ये निगाहें
जो अपनी आँखों में हैरानियाँ लेकर चल रहे हो तो जिंदा हो तुम
दिलों में तुम अगर बेताबियाँ लेकर चल रहे हो तो जिंदा हो तुम,,,,,


ज़िन्दगी न मिलेगी दुबारा..... दोस्तों जियो खुलकर जियो....!!!!!!