बुधवार, 2 मई 2012

आता जाता हर एक दिन

 हर दिन आता है 
हर दिन जाता है
कभी हम चाहे 
भी तो 
ये 
नहीं रुक पता है 
कभी गम 
तो 
कभी
खुशियाँ लता है 
कभी हँसाता तो 
कभी 
रुलाता है 
कभी नई
तो कभी
पुरानी  बातो 
को याद दिलाता है
किसी दिन
ऐसा भी होता 
है  
जिसे भुलाना 
मुश्किल हो जाता है 
हर एक दिन 
आता है 
और जाता है 
लेकिन जिंदगी 
जीना तो 
ये हर 
एक दिन ही 
सिखाता है ...........
हर एक दिन 
आता है और जाता है !!!!!!!!!!!!!!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें