शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2015

सजावट इन फूलों से उस आलम कि क्या खूब होगी

सजावट इन फूलों से उस आलम कि क्या खूब होगी
अकसर इन हाथों में फूल देखकर आक़िल भी सवाल करती है,  


सड़क पर रूकती गाड़ियों से लिपटी भला ऐसी आस किसे होगी
इतनी तो उम्र भी नहीं... जितना बचपन इनसे हिसाब करती है...!!!




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें