गुरुवार, 17 दिसंबर 2015

सुनो तो कुछ कहना चाहती हूँ

सुनो तो
कुछ कहना चाहती हूँ
मैं 16 दिसंबर हूँ
मैं निर्भया हूँ
मैं दामिनी हूँ 
मैं ज्योति हूँ 

मैं बेटी हूँ ,
सुनो तो
कुछ कहना चाहती हूँ
मैं मरना नहीं चाहती थी
मैं मरना नहीं चाहती हूँ
मैं मर के भी जिन्दा हूँ
मैं जिन्दा रहना चाहती हूँ,
सुनो तो
कुछ कहना चाहती हूँ
मम्मी, पापा, भईया
रोना नहीं,
जानती हूँ ..
ये देश चाहे मुझे भूला दे...
आप लोग मुझे भूले नहीं
न ही कभी भूला पायेंगे
मैं आपके साथ हूँ
आपके पास रहना चाहती हूँ,
सुनो तो
कुछ कहना चाहती हूँ
कि क्या मैं कुछ तुम्हारी भी लगती हूँ
के मेरे क्षत विक्षत शरीर के दर्द से
दहल उठी थी जो सारी दिल्ली देखा था
इंडिया गेट पर
मोमबत्तियों का सैलाब देखा था
सर्द फिज़ाओं में आग देखा था,
सुनो तो
कुछ कहना चाहती हूँ
ऐसा क्या हुआ कि वो आग ठंडी हो गई
बलात्कार होते रहे
अस्मिता लुटती रही,
रोज एक निर्भया इस देश में मर रही है
तब तो सीता सुरक्षित रह गई थी
रावनों के वेष में..
क्यों आज भी सीता लूट रही है
राम के देश में,
सुनो तो
कुछ कहना चाहती हूँ ..!!!

(अर्पणा सिंह पराशर)


शनिवार, 7 नवंबर 2015

शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2015

ये दिल भी अजीब है

ये दिल भी अजीब है 
अजीब चीजे करने को कहता है, 
कमी नहीं थी ज़िन्दगी में कहीं 
रूप था ..रंगत थी 
दिल में मोहब्बत थी 
अपनों की चाहत थी...
लेकिन एक दिन हांथो से रेत फिसल गया
तब एहसास हुआ
ज़िन्दगी में सब था ....बस रब नहीं था..!!




मंगलवार, 6 अक्टूबर 2015

हिन्दू या मुस्लिम के अहसास को मत छेड़िए

हिन्दू या मुस्लिम के अहसास को मत छेड़िए
अपनी कुर्सी के लिए जज्बात को मत छेड़िए,
हैं कहाँ हिटलर, हलाकू, जार या चंगेज खां
मिट गये सब, कौम की औकात को मत छेड़िए,
छेड़िए एक जंग, मिल-जुल कर गरीबी के खिलाफ
दोस्त मेरे , मजहबी नगमात को मत छेड़िए ..!!


घर से निकलती हूँ मैं भी कुछ सपने लेकर

घर से निकलती हूँ
मैं भी कुछ सपने लेकर
नहीं थी खबर ..किसी गली में...
किसी सड़क पर तेजाब से जला दी जाउंगी,
घर से मंजिल तक खौफ़ 
अपने ही शहर में इस कदर बसा है
क्या मैं सही सलामत अपने घर
लौट कर वापस आउंगी,
हक़ हमें भी है खुल के जीने का,
ना जाने क्या सोचकर तुम
इसमें आग लगाते हो,
तुम कायर ..तुम न मर्द हो
ये तो मैं भूल से नहीं भुला पाउंगी,
मुझ में इतनी शक्ति है
मैं तो फिर भी संभल जाऊँगी,
तुम्हारी आँखों पर स्वार्थ कि
काली पट्टी चढ़ी है ... तुम भटकते रहो
मैं अपनी राह खुद बनाऊँगी,
अब बंद करो अश्लीलता
और हवस का व्यापार
वरना तुम्हारे विनाश के लिए
दुर्गा का रूप धर के आउंगी
ये कैसा है मेरा देश मेरे देश कि शान
नेता कहते हैं ‘India is shining’, ‘Incredible India’,
मेरा देश महान मैं कैसे कह पाऊँगी...!!
stop acid attack
(अर्पणा)