मैं
ये नहीं कहती कि मैं हर किसी को अच्छे से जान या समझ सकती हूँ ... लेकिन
फिर भी मैं अपनी ज़िन्दगी में लोगों को अहमियत इसलिए देती हूँ ....क्योंकि
जो अच्छे और सच्चे होंगे वो साथ देंगे ... और जो बुरे होंगे वो सबक
देंगे..!!!
आंधियों में भी जैसे कुछ चिराग जला करते हैं
उतनी ही हिम्मत ए हौसला हम भी रखा करते हैं,
आंधियों में भी जैसे कुछ चिराग जला करते हैं
उतनी ही हिम्मत ए हौसला हम भी रखा करते हैं,