शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2013

मेरा समय अब है

मेरा समय अब है, मेरे विचार से अपने जीवन में कुछ शांत समय बीताना बहुत आवश्यक है। मुझे घड़ी पर शाशन करना है, उससे शाषित नहीं होना। मैंने ज़िन्दगी के लिए कुछ समय निकाल लिया है। ये जानिये की जो समय आपको मिला है उसे कैसे जियें बीता हुआ समय कभी वापस नहीं आता लोग समय नष्ट करने की बात करते हैं, जबकि धीरे-धीरे समय उन्हें नष्ट करता रहता है। जो लोग मौज-मस्ती के लिए समय नहीं निकाल पाते वो देर-सबेर बीमारी के लिए समय निकाल लेते हैं। वो जो अपना भविष्य आनंदमय बनाना चाहता है उसे अपना वर्तमान नहीं बर्वाद करना चाहिए। समय धन है, समय आपके जीवन का सिक्का है आपके पास बस यही एक सिक्का है, और सिर्फ आप ही तय कर सकते हैं कि इसे कैसे खर्च करना है सावधान रहिये नहीं तो आपके लिए और लोग इसे खर्च कर देंगे। समय वो स्कूल है जिसमे हम सीखते हैं, समय वो आग है जिसमे हम जलते हैं समय सबसे बुद्धिमान सलाहकार है। समय, जिसके दांत सब कुछ चबा जाते हैं, वो सत्य के सामने शक्तिहीन है। जब तक आप अपना मूल्य नहीं समझेंगे तब तक आप अपने समय की महत्ता नहीं समझेंगे जब तक आप अपने समय की महत्ता नहीं समझेंगे आप उसका कुछ नहीं करेंगे। जब संदेह में हों, तो और समय लें आप विलम्ब कर सकते हैं, पर समय कभी नहीं करेगा समय और ज्वार किसी का इंतज़ार नहीं करते। मुझे ये लगता है कि समय सभी चीजों को परिपक्व कर देता है; समय के साथ सभी चीजें उजागर हो जाती हैं; समय सत्य का प्रणेता है।

दुनियां में हर शय की कीमत होती है

गम होते हैं जहाँ ज़हानत होती है
दुनियां में हर शय की कीमत होती है

अक्सर वो कहते हैं वो मेरे हैं
अक्सर क्यों कहते है हैरत होती है

तब हम दोनों वक़्त चुरा कर लाते थे
अब मिलते हैं जब भी फुर्सत होती है

अपनी महबूबा में अपनी माँ देखे
बिन माँ के लड़कों की फिदरत होती है

इक कश्ती में एक कदम ही रखते हैं
कुछ लोगों की ऐसी आदत होती हैं ......!!!!

मेरी माँ

भगवान् सभी जगह नहीं हो सकते इसलिए उसने माएं बनायीं एक पिता अपने बच्चों के लिए जो सबसे प्रमुख चीज कर सकता है वो उनकी माँ से प्रेम करना है मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखती हूँ उसका श्रेय मेरी माँ को जाता है। मातृत्व : सारा प्रेम वहीँ से आरम्भ और अंत होता है मुझे एक ऐसी माँ के साथ बड़े होने का मौका मिला जिसने मुझे खुद में यकीन करना सिखाया। कला की दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है जैसा की उन लोरियों में होता है जो माएं गाती है । यकीनन मेरी माँ मेरी चट्टान है मातृत्व …कठिन है ….और लाभप्रद भी मेरी माँ मेरा ख़याल इस तरह से रखती है कि मैं हमेशा आनंद में रहती हूँ । बच्चे अपनी माँ से नहीं तो और किससे बात करेंगे बच्चे माँ के जीने का सहारा होते हैं, एक माँ का हाथ कोमलता से बना होता है और बच्चे उसमे गहरी नीद में सोते हैं। एक औरत को माँ , पत्नी , और राजनीतिज्ञ की भूमिका एक साथ निभानी चाहिए। मुझे पूरा भरोसा है की अगर सारे देशों की माएं मिल पातीं तो और युद्ध नहीं होते। मैं लोगों से पूछती हूँ की वो हिरन के सर दीवारों पर क्यों टांगते हैं ? वो हमेशा कहते हैं कि ये कितना खूबसूरत जानवर है । वही तो मैं सोचती हूँ की मेरी माँ बहुत आकर्षक हैं , लेकिन मैं उनकी फोटो रखती हूँ। जैसे एक माँ को अपने बच्चे को गोद में लेने में ,खिलाने और दुलार करने में ख़ुशी मिलती है, उसी तरह हमारे प्यारे ईश्वर अपनी प्रिय जनो से प्रेम करते हैं , जो पूर्णतः उसमे समर्पित है और उनकी अच्छाई में अपनी आशा रखते हैं। ज़िन्दगी उठने और माँ के चेहरे से प्यार करने के साथ शुरू हुई । इंसान वो है जो उसे उसकी माँ ने बनाया है केवल माएं भविष्य के बारे में सोच सकती हैं – क्योंकि वो अपने बच्चों के रूप में इसे जन्म देती हैं। स्वेटर और कपडे बच्चों द्वारा तब पहने जाते हैं जब माँ को ठण्ड लगती है। एक महिला समान रूप से पत्नी और माँ के रूप में बलिदान करती है जिस घर में माँ होती है, वहां चीजें सही रहती हैं।


इस उड़ान पर अब शर्मिंदा मैं भी हूँ और तू भी है


इस उड़ान पर अब शर्मिंदा मैं भी हूँ और तू भी है
आसमान से गिरा परिंदा मैं भी हूँ और तू भी है

छूट गई रस्ते में जीने मरने की सारी कस्मे
अपने -अपने हाल में जिंदा मैं भी हूँ और तू भी है

खुशहाली में इक बदहाली मैं भी हूँ और तू भी है
हर निगाह पर एक सवाली मैं भी हूँ और तू भी है

दुनियाँ कुछ भी अर्थ लगाए हम दोनों को मालूम है
भरे - भरे पर खाली - खाली मैं भी हूँ और तू भी है ...!!!!
कुमार विश्वास

सपने अपने होते हैं

सभी कर्मठ व्यक्ति स्वप्नद्रष्टा होते हैं हमारे सभी सपने सच हो सकते हैं , यदि हम उन्हें पूर्ण करने का साहस दिखाएं तो। छोटे सपने मत देखिये ,उनमे इंसान को झकझोरने की शक्ति नहीं होती व्यवहारिक रूप में सपने देखिये। सपने देखिये और खुद को अपनी कल्पना में वैसा दिखने की अनुमति दीजिये जैसा आप बनना चाहते हैं, सपने में या हकीकत में , हम उन्ही चीजों को देखते हैं जो हमारे लिए अर्थपूर्ण हो। हर एक महान सपने की शुरुआत एक स्वप्नद्रष्टा से होती है हमेशा याद रखिये, आपके अन्दर वो ताकत है, धैर्य है, और जज़्बा है कि आप सितारों को छू सकें और इस दुनिया को बदल दें।

इससे पहले कि आपके सपने सच हों, आपको सपने देखने होंगे, दुनिया को सपने देखने वाले चाहिए और दुनिया को काम करने वाले चाहिए। लेकिन सबसे ज्यादा दुनिया को ऐसे सपने देखने वाले चाहिए जो काम करते हों। सपनो को सच करने का सबसे अच्छा तरीका है कि जाग जाओ आप अपने सपनो में क्या करते हैं इससे अपने चरित्र को आंक सकते हैं। अपने सपने दूसरों को दिखाने के लिए बहुत साहस चाहिए होता है, सपनो में जिम्मेदारी की शुरआत होती है। महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं। हर एक व्यक्ति को अपनी ज़िन्दगी ऐसे जीनी चाहिए कि भविषय में कहीं ना कहीं उसके सपने और हकीकत मिल जायें। सपने आपको कहीं नहीं ले जायेंगे, एक वक़्त में किसी सपने का एक ही मालिक होता है इसीलिए सपने देखने वाले अकेले होते हैं। सपने कल के प्रश्नों के लिए आज के उत्तर हैं ज़िन्दगी के लिए सपने ज़रूरी है।