सोमवार, 10 फ़रवरी 2014

कल्पना

जिन लोगों ने भी माहन चीजें हांसिल की हैं वो महान सपने देखने वाले रहे हैं..परिकल्पना उस सत्य को उजागर करती है जिसे वास्तविकता ढक देती है..विचार और कल्पना हमारे असल जीवन का तीन-चौथाई से अधिक हिस्सा होते हैं.कल्पना अभ्यास से बढती है, और आम धारणा के विपरीत, परिपक्कव लोगों में युबा लोगों की अपेक्षा अधिक शक्तिशाली होती है. कल्पना मानव-जाति को अन्धकार युग से निकाल कर मौजूदा स्थिति में ले आई है. कल्पना ने कोलंबस से अमेरिका की खोज कराई. कल्पना ने फ्रैंकलिन से बिजली की खोज कराई..कल्पना अधिकतर आपको ऐसी दुनिया में ले जाएगी जो पहले कभी नहीं थी. लेकिन उसके बिना हम कहीं नहीं जा पाएंगे.अपनी कल्पना से जियें , इतिहास से नहीं.जिस इंसान के पास कल्पना नहीं है उसके पास पंख नहीं हैं.सबसे कल्पनाशील व्यक्ति सबसे विश्रंभी होते हैं, उनके लिए सब कुछ संभव होता है..कल्पना करना ही सब कुछ है, जानना कुछ भी नहीं.आप अपनी आँखों पर यकीन नहीं कर सकते जब आपकी कल्पना सही ना हो. एक ऐसे भविष्य को देखने के लिए जो हो ही ना, आपको कल्पना की ज़रुरत होती है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें