मंगलवार, 24 दिसंबर 2013

ज़िन्दगी हुस्न है

ज़िन्दगी हुस्न है, हर हुस्न की तस्वीर अलग 

ज़िन्दगी जुर्म है, हर जुर्म की ताज़ीर अलग 

ज़िन्दगी नग़मा है, हर नगमे की तासीर अलग 

ज़िन्दगी फूल है, हर फूल की तकदीर अलग …!!



मांगनी थी ख़ुशी गम मांग बैठे

मांगनी थी ख़ुशी गम मांग बैठे 

आरजू जल्दी में धोखा खा गई....!!!




शनिवार, 2 नवंबर 2013

तेरी ख्वाइशों का इक हिस्सा में भी बन जाऊ,
रास्ता एक ही बचता है की तुझसे दूर हो जाऊं..!!

हम ने खुद में तुम को

हम ने खुद में तुम को पिरोया है, एक तस्बीर की तरह,
अगर हम टूटे तो बिखर तुम भी जाओगे..!!

बुधवार, 30 अक्टूबर 2013

रोने वालों के तो हमदर्द बहुत हैं



रोने वालों के तो हमदर्द बहुत हैं,
हँसते- हँसते कभी दुनिया को रुला कर दिखाएँ..!!