गुरुवार, 7 अगस्त 2014
मैं दहशतगर्द था मरने पे बेटा बोल सकता है
मैं दहशतगर्द था मरने पे बेटा बोल सकता
है
हुकूमत के इशारे पे तो मुर्दा बोल सकता
है,
यहाँ पर नफरतों ने कैसे गुल खिलाये हैं
लुटी अस्मत बता देगी दुपट्टा बोल सकता
है,
हुकूमत की तवज्जो चाहती है ये जली
बस्ती
अदालत पूछना चाहे तो मलवा बोल सकता है,
कई चेहरे अभी तक मुंहजबानी याद है इसको
कहीं तुम पूछ मत लेना गूंगा बोल सकता
है,
बहुत सी कुर्सियां इस मुल्क में लाशों
पे रखी हैं
ये वो सच है जिसे झूठे से झूठा बोल
सकता है,
सियासत की कसौटी पर परखिये मत वफ़ादारी
मंगलवार, 1 जुलाई 2014
सदस्यता लें
संदेश (Atom)