रविवार, 8 सितंबर 2013

एक नज़र

ले देके अपने पास फ़क़त एक नज़र तो है,
क्यों देखें ज़िन्दगी को किसी और की नज़र से...!!


मोहब्बत के कलाकार

जरा संभल कर रहना यारों
इस जमाने में मोहब्बत के कलाकार बहुत है,

जहाँ सजते हैं खिलौनों के दिल
यहाँ वे बाज़ार बहुत है...


 Arpana Singh Parashar

मै सब जगह हूँ

मैं सब जगह हूँ, मगर मैं कहीं नहीं हूँ,
मैं सबके साथ हूँ, मगर मैं किसी के पास नहीं हूँ..!!! 


Arpana Singh Parashar

शनिवार, 22 जून 2013

तुम्हारी आँख में कभी उतर जाऊं

तुम्हारी आँख में गर मैं कभी चुपचाप जल जाऊं
लेकिन तुम अपनी आँख में मेरा सदमा मत लिखना..

मेरी आँखों में बाते हैं मगर चेहरे पे गहरी चुप्पी
मेरी आँखे तो लिख देना, मेरा चेहरा मत लिखना ..!!

वो एक बंद दरवाजा

वो एक बंद दरवाजा था जो अब खुल गया
ज़ाहिर करें क्या उस पल को जो पल गया,

उसे भी याद नहीं और मैं भी भूल गया
वो लम्हा कितना हसीं था मगर फिजूल गया,

बारिश तो खूब बरसी हमारे शहर में भी, मगर
अबके बरस बिन बरसात ही सब धुल गया...!!!