मंगलवार, 8 अगस्त 2017

ईश्वर के न्याय की चक्की धीमी जरूर चलती है

ईश्वर के न्याय की चक्की धीमी जरूर चलती है..
लेकिन पीसती बहुत बारीक है!
धर्म को बचाना ईश्वर का काम है,
तुम मानवता को बचा लो वही बहुत है।

बेहिसाब हसरतें न पालिए

बेहिसाब हसरतें न पालिए..
जो मिला है उसे सम्भालिए..!!


मैंने अपनी ज़िन्दगी में सारे महंगे सबक

मैंने अपनी ज़िन्दगी में सारे महंगे सबक सस्ते लोगों से ही सीखे हैं।

मकानों के भाव यूँ ही नहीं बढ़े

मकानों के भाव यूँ ही नहीं बढ़े,
रिश्तों में पड़ी दरारों का फायदा बिल्डर उठा रहे हैं।