शनिवार, 19 मई 2018
कागज़ पे लिखी गज़ल
कागज़ पे लिखी गज़ल
बकरी चबा गई,
चर्चा पुरे शहर में हुई की
बकरी शेर खा गई..!!
#
bhatakti
#
Press
/
#
media
अच्छा हुआ किनारा कटाव में आ गया
अच्छा हुआ
#
किनारा
#
कटाव
में आ गया,
#
दरिया
रूका हुआ था
#
बहाओ
में आ गया..,
हर्फ़-हर्फ़ सोचिये, लफ्ज़-लफ्ज़ बोलिये
#
हर्फ़
--हर्फ़ सोचिये,
#
लफ्ज़
--लफ्ज़ बोलिये
गौर-ओ-फ़िक्र कीजिये,फिर
#
जुबान
खोलिये..!!
पंछी ने जब-जब किया,पंखों पर विश्वास
#
पंछी
ने जब-जब किया,
#
पंखों
पर
#
विश्वास
,
दूर-दूर तक हो गया,उसका ही
#
आकाश
!!
गर कोई तेरे साथ नहीं तो भी #गम ना कर
गर कोई तेरे साथ नहीं तो भी
#
गम
ना कर,
खुद से बढ़कर
#
दुनिया
में, कोई
#
हमसफर
नहीं होता.
नई पोस्ट
पुराने पोस्ट
मुख्यपृष्ठ
सदस्यता लें
संदेश (Atom)