बुधवार, 5 नवंबर 2014
मेरा वक़्त बदला है "रुतबा" नहीं
मेरा वक़्त बदला है "रुतबा" नहीं,
तेरी किस्मत बदली है "औकात" नहीं ..!!
सोमवार, 27 अक्टूबर 2014
ये मसला बीच का नहीं होता
ये मसला बीच का नहीं होता....इश्क या तो होता है या नहीं होता..!!
शनिवार, 4 अक्टूबर 2014
सजा बन जाती हैं गुजरे वक्त की हर याद
सजा बन जाती हैं गुजरे वक्त की हर याद,
जब लोग मेहरबान होते हैं सिर्फ मतलब के लिए ..!!
मंगलवार, 23 सितंबर 2014
गर कुछ सीखना है तो आँखों को पढ़ना सीखो
गर कुछ सीखना है तो आँखों को पढ़ना सीखो,
वरना लफ्जों के मतलब तो हजारों निकलते हैं..!!
गुरुवार, 18 सितंबर 2014
अभी मुट्ठी बंद है मेरी..खुलने भर की देर है
अभी मुट्ठी बंद है मेरी..खुलने भर की देर है,
लोगों का तो बस वक़्त आया है, मेरा तो दौर आएगा..,
नई पोस्ट
पुराने पोस्ट
मुख्यपृष्ठ
सदस्यता लें
संदेश (Atom)