मंगलवार, 23 सितंबर 2014
गर कुछ सीखना है तो आँखों को पढ़ना सीखो
गर कुछ सीखना है तो आँखों को पढ़ना सीखो,
वरना लफ्जों के मतलब तो हजारों निकलते हैं..!!
गुरुवार, 18 सितंबर 2014
अभी मुट्ठी बंद है मेरी..खुलने भर की देर है
अभी मुट्ठी बंद है मेरी..खुलने भर की देर है,
लोगों का तो बस वक़्त आया है, मेरा तो दौर आएगा..,
सोमवार, 15 सितंबर 2014
एक मुद्दत के बाद हमने ये जाना ए खुदा
एक मुद्दत के बाद हमने ये जाना ए खुदा,
इक तेरी ज़ात से इश्क सच्चा बाकी सब अफसाना हैं..!!
सोमवार, 8 सितंबर 2014
दिखावे की मोहब्बत से बेहतर है दिल से नफ़रत करो मुझसे
दिखावे की मोहब्बत से बेहतर है दिल से नफ़रत करो मुझसे,
हम सच्चे जज्बातों की बड़ी कद्र किया करते हैं...!!!
गर लोग मुझे खाक भी समझे तो कोई बात नहीं,
गर लोग मुझे खाक भी समझे तो कोई गिला नहीं,
क्योंकि ये भी उड़ती है तो आँखों में समा जाती है....!!
नई पोस्ट
पुराने पोस्ट
मुख्यपृष्ठ
सदस्यता लें
संदेश (Atom)