मंगलवार, 1 जुलाई 2014

रख हौसला वो मन्ज़र भी आएगा


रख हौसला वो मन्ज़र भी आएगा,
प्यासे के पास चल के समंदर भी आयेगा,
थक कर ना बैठ ऐ मंज़िल के मुसाफिर,
मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा !!







ऐ ज़िन्दगी तू अपनी रफ़्तार पे ना इतरा


ऐ ज़िन्दगी तू अपनी रफ़्तार पे ना इतरा,


जो रोक ली मैंने अपनी साँसें तो तू भी चल ना पायेगी!!



इतना, आसान हूँ कि हर किसी को समझ आ जाती हूँ


इतनी, आसान हूँ कि हर किसी को समझ आ जाती हूँ ,
शायद तुमने ही .. पन्ने छोड़ छोड़ कर पढ़ा है मुझे …!!


खुशनसीब वो नहीं. जिसका नसीब अच्छा है



खुशनसीब वो नहीं. जिसका नसीब अच्छा है... खुशनसीब वो है जो अपने नसीब से खुश है..!!

बस इतनी सी बात पर हमारा परिचय तमाम होता है



बस इतनी सी बात पर हमारा परिचय तमाम होता है,
हम उस रास्ते नही जाते जो रास्ता आम होता है…!!!!