मंगलवार, 8 अगस्त 2017
गर इश्क़ हो तो वो बेहद हो
गर इश्क़ हो तो वो बेहद हो ...
क्यूँकि हद और सरहद जमीं की हो
ती है दिल की नहीं.!
मंगलवार, 16 फ़रवरी 2016
हाथ का मजहब नहीं देखते परिंदे
हाथ का मजहब नहीं देखते परिंदे,
जो भी दाना दे ख़ुशी से खा लेते हैं..!
एक मुनाफा तो हुआ इस बेबसी का
एक मुनाफा तो हुआ इस बेबसी का,
कोई मजहब में नहीं बाँटता
सब "गरीब" कहते हैं.!!
कहीं गरीब के बिस्तर को ताट तक नहीं
कहीं गरीब के बिस्तर को ताट तक नहीं,
कहीं लिहाफ़ में कुत्ते सुलाये जाते हैं..!!
सोमवार, 18 जनवरी 2016
हम को हर दौर की गर्दिश ने सलामी दी है
हम को हर दौर की गर्दिश ने सलामी दी है,
हम वो पत्थर है जो हर दौर में भारी निकले..!!
नई पोस्ट
पुराने पोस्ट
मुख्यपृष्ठ
सदस्यता लें
संदेश (Atom)