मंगलवार, 8 अगस्त 2017

गर इश्क़ हो तो वो बेहद हो

गर इश्क़ हो तो वो बेहद हो ...
क्यूँकि हद और सरहद जमीं की होती है दिल की नहीं.!



मंगलवार, 16 फ़रवरी 2016

हाथ का मजहब नहीं देखते परिंदे

हाथ का मजहब नहीं देखते परिंदे,
जो भी दाना दे ख़ुशी से खा लेते हैं..!


एक मुनाफा तो हुआ इस बेबसी का

एक मुनाफा तो हुआ इस बेबसी का, 
कोई मजहब में नहीं बाँटता 
सब "गरीब" कहते हैं.!!


कहीं गरीब के बिस्तर को ताट तक नहीं

कहीं गरीब के बिस्तर को ताट तक नहीं, 
कहीं लिहाफ़ में कुत्ते सुलाये जाते हैं..!!


सोमवार, 18 जनवरी 2016

हम को हर दौर की गर्दिश ने सलामी दी है

हम को हर दौर की गर्दिश ने सलामी दी है,
हम वो पत्थर है जो हर दौर में भारी निकले..!!