मंगलवार, 12 अगस्त 2014

नहीं रहता कोई शख्स अधूरा किसी चीज के बिना

नहीं रहता कोई शख्स अधूरा किसी चीज के बिना,
वक़्त गुज़र ही जाता है ..कुछ पा कर भी कुछ खो कर भी..!!



सोमवार, 11 अगस्त 2014

चलो हम भी वफ़ा से बाज़ आये,

चलो हम भी वफ़ा से बाज़ आये,
मोहब्बत कोई मज़बूरी नहीं है..!!




नाजुक सी परेशानी के लिये तौहिन ए मोहोब्बत कौन करे

नाजुक सी परेशानी के लिये..तौहिन ए मोहोब्बत कौन करे,
वादों से मुकर जानेवाले...जा तेरी शिकायत,,कौन करे,,!!


रात भर की उदासियों के बाद ये भी एक हुनर है मानों



रात भर की उदासियों के बाद ये भी एक हुनर है मानों,

कि हम हर सुबह एक बार फिर से ज़िन्दगी सवार लेते हैं..!!



शनिवार, 9 अगस्त 2014

किसी भी धर्म का दामन इतना तो तंग नहीं

किसी भी धर्म का दामन इतना तो तंग नहीं,
सच तो यही है कि विजय शांति है जंग नहीं..!!