मंगलवार, 20 मई 2014

दलील थी न हवाला था उनके पास

दलील थी न हवाला था उनके पास,
अजीब लोग थे बस इख्तेलाफ़ रखते थे..!!

 


 

सोमवार, 5 मई 2014

ज़मीर मरता है एहसास की ख़ामोशी से

ज़मीर मरता है एहसास की ख़ामोशी से
ये वो मौत है जिसकी खबर नहीं होती...!!

 

हम जिसे चाहते हैं दिल से चाहते हैं

हम जिसे चाहते हैं दिल से चाहते हैं, 

वरना उसे हमारी नफरत भी नसीब नहीं होती..!!!

 

फ़कीरी में भी मुझे मांगने की आदत नहीं

फ़कीरी में भी मुझे मांगने की आदत नहीं
सवाली होकर मुझसे हाँथ फैलाया नहीं जाता...!!!

 

अंधा हो जाना मुश्किल है अंधा होने से

अंधा हो जाना मुश्किल है अंधा होने से .....धृतराष्ट्र होना आसान है गांधारी हो जाने से..!!