रविवार, 29 सितंबर 2013
वो शख्स किरदार है मेरी कहानी का
वो शख्स किरदार है मेरी कहानी का, मगर
कहता है कहानी में, मेरा नाम न आये....!!
शनिवार, 28 सितंबर 2013
मोहब्बत भी एक नेकी है
ये मोहब्बत भी तो एक नेकी है
आओ दरिया में डाल देते हैं ...
ज़िन्दगी
एक ही शख्स पे लुटा देते हैं जो ज़िन्दगी अपनी
ऐसे लोग अब किताबों में मिला करते हैं ..
मोहब्बत
मैंने कभी पूछा नहीं क्योकि यकीन था मुझे
जो आँखों में मोहब्बत देखा वो मेरे ही लिए था ..
दर्द
बहुत दर्द छुपा है रात क इन पहलुओं में
दुआ करना के मुझे हमेशा के लिए नींद आ जाए ...
नई पोस्ट
पुराने पोस्ट
मुख्यपृष्ठ
सदस्यता लें
संदेश (Atom)