सोमवार, 16 सितंबर 2013

I don't want whatever I want

I don't want whatever I want. Nobody does. Not really. What kind of fun would it be if I just got everything I ever wanted just like that, and it didn't mean anything? What then?


रविवार, 15 सितंबर 2013

मोहब्बत

दिल को न हो ज़रूरत तो मोहब्बत नहीं मिलती
 खैरात में इतनी बड़ी दौलत नहीं मिलती ,

कुछ लोग यूँ ही शहर में हम से भी ख़फा हैं
हर एक से अपनी भी तबियत नहीं मिलती ,


देखा था जिसे मैंने कोई और था शायद
वो कौन है जिस से तेरी सूरत नहीं मिलती,

हँसते हुए चेहरों से है बाज़ार की जीनत
रोने को यहाँ वैसे भी फुर्सत नहीं मिलती ....!!


किनारा कौन करता है

अभी तो मिल के चलना है, समंदर की मुसाफत में,
फिर आगे चल के देखेंगे, किनारा कौन करता है....!!!!


कुछ तो होना चाहिए

अगर न हो सूरत तो सीरत ही सही ,
कुछ तो होना चाहिए इंसान में ...!!!!



खुद्दार परिंदे

खुद्दार परिंदे कभी शिकवा नहीं करते,
कभी टूटी हुई शाख पे बसेरा नहीं करते...!!!